RJD नेता (RJD leader) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार (Bihar) की बदहाली को लेकर पूर्व की सरकारों को घेरा, उन्होंने पूछा कि 20 साल तक बिहार (Bihar) पर राज करने वालों ने क्या किया। शिक्षा(Education), कमाई (earnings), सिंचाई (irrigation), स्वास्थ्य सेवा (healthcare), प्रति व्यक्ति आय (per capita income), निवेश (investment) की स्थिति देखिए... इन लोगों ने पहले इस बारे में बात क्यों नहीं की। अब जब चुनाव आ गया है और तेजस्वी (Tejashwi Yadav) इस बारे में बात कर रहे हैं, तो ये लोग भी ऐसा ही कर रहे हैं... तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने पूछा कि ये लोग किसे बेवकूफ़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। <br /> <br />#cmnitishkumar #tejashwiyadavonnitishkumar #nitish #tejashwi #voteradhikaryatra #indiabloc #biharelection2025 #pmmodi #rahulgandhi #tejashwiyadav #pmmodiabusesrow #congress #bjp #amitshah #rahulgandhirally #mamatabanerjee #indiabloc #ndaalliance #sir <br /> <br />